लखनऊ
आर्यन एकेडमी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। आर्यन एकेडमी, राम बिहार कालोनी पारा रोड राजाजीपुरम में शुक्रवार के दिन कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन की जिम्मेदारी कक्षा सात के विद्यार्थियों की थी।
इस फेयरवेल पार्टी का आयोजन विद्यायल की प्रधानाचार्या डाॅ. दीपा राय चौधरी, प्रबंधक पार्थ राय चौधरी, चेयर पर्सन अनन्या राय चौधरी एवं समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं के संरक्षण में किया गया। फेयरवेल पार्टी में कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया। कक्षा सात व कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।



