उत्तर प्रदेश

​संडीला: चेयरमैन रईस अंसारी का बड़ा कदम, बस स्टैंड से नगर पालिका तक बनेगी ‘हॉट मिक्स’ रोड

संडीला (हरदोई): नगर के विकास और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मो0 रईस अंसारी ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बस स्टैंड चौराहे से लेकर नगर पालिका कार्यालय तक की मुख्य सड़क अब हॉट मिक्स (हरदमिक्स) तकनीक से बनाई जाएगी। चेयरमैन ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

बार-बार गड्ढों की समस्या से मिलेगी मुक्ति

​अब तक इस मार्ग पर सामान्य डामर की सड़क बनाई जाती थी, जो भारी ट्रैफिक और बरसात के कारण जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाती थी। सड़कों पर होने वाले गड्ढों से स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। जनता की इस पुरानी मांग और समस्या की गंभीरता को देखते हुए चेयरमैन ने टिकाऊ और मजबूत ‘हॉट मिक्स’ सड़क बनाने का फैसला लिया है।

हॉट मिक्स सड़क के लाभ:

    • स्थायित्व: यह सामान्य डामर रोड की तुलना में अधिक मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली होती है।
    • आर्थिक बचत: बार-बार मरम्मत की आवश्यकता न होने से नगर पालिका के बजट की बचत होगी।
    • सुगम आवागमन: बस स्टैंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और धूल-गड्ढों से राहत मिलेगी।

“नगर का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कार्य मानक के अनुरूप और समय सीमा के भीतर पूरा हो।” > — मो0 रईस अंसारी, चेयरमैन (नगर पालिका परिषद, संडीला)

 

जनता ने सराहा, विकास को मिली नई गति

 नगरवासियों और स्थानीय व्यापारियों ने चेयरमैन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे ‘विकास का मील का पत्थर’ बताया है। लोगों का कहना है कि वर्तमान नेतृत्व में शहर की बुनियादी सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर की अन्य शेष सड़कों के निर्माण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही अन्य मार्गों का कायाकल्प भी शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button