उत्तर प्रदेश

​हरदोई: मोबाइल चोरी और डिजिटल धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद

पाली (हरदोई): थाना पाली पुलिस ने मोबाइल चोरी और डिजिटल माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अभियुक्त को चोरी किए गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

​घटना का विवरण

​मामला 13 जनवरी 2026 का है, जब मोहल्ला काजीसराय के निवासी राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ने थाना पाली में तहरीर दी थी। पीड़ित के अनुसार, अभियुक्त अहिबरन पुत्र रामसिंह (निवासी मोहल्ला रामनगर, पाली) ने उनकी दुकान से मोबाइल चोरी किया और उस मोबाइल का उपयोग कर 12,500 रुपये अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए।

​पुलिस की कार्रवाई और धाराएं

​पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मु0अ0सं0 12/26 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान मामले में निम्नलिखित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई:

  • 303(2) बीएनएस (BNS)
  • 317(2) बीएनएस (BNS)
  • 66(ख) आईटी एक्ट

​थाना पाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्त अहिबरन को चोरी के मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

​बरामदगी

  • ​एक अदद मोबाइल फोन (चोरी किया हुआ)।

​पुलिस टीम

​इस सफल कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस कर्मियों की मुख्य भूमिका रही:

  1. उ0नि0 जय नारायण मिश्रा (थाना पाली)
  2. उ0नि0 मानसिंह (थाना पाली)
  3. कांस्टेबल तेजवीर (थाना पाली)

Related Articles

Back to top button