मुरार नगर में पुलिस की चौपाल: ग्राम सुरक्षा समिति को दिया गया अपराध नियंत्रण का मंत्र

संडीला, हरदोई। तहसील संडीला के अंतर्गत ग्राम सभा सोम के मुरार नगर में पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक चौपाल का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस चौपाल में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
सतर्कता और सूचना तंत्र पर जोर चौपाल के दौरान प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने समिति के सदस्यों को आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए सदैव सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया।
साइबर अपराध और आपसी समन्वय बढ़ते डिजिटल अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने स्पष्ट किया कि:
- पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय ही अपराधों में कमी लाने का सबसे सशक्त माध्यम है।
- ग्रामीणों को किसी भी अनजान कॉल या लिंक के प्रति सावधान रहना चाहिए।
शांति व्यवस्था और नियमित गश्त कतई मिल चौकी प्रभारी रजत त्रिपाठी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और आपसी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस गांव में नियमित गश्त (Petrolling) जारी रखेगी ताकि आम जनमानस में सुरक्षा का भाव बना रहे।
ये रहे उपस्थित इस अवसर पर मुख्य रूप से सोम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू, कोटेदार मुंशीलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, विमलेश पांडेय, देवेंद्र विश्वकर्मा, हिमांशु मिश्रा, दीपक गुप्ता, यासीन अली, अमन गुप्ता, दिलशाद, मोहम्मद हसीब, विपिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, इरफान, कन्हैयालाल गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, आनंद शर्मा, पंचायत मित्र विनोद, अभिषेक गुप्ता, पुलिस आरक्षी अल्ताफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



