उत्तर प्रदेश

संडीला नगर पालिका में जनसुनवाई: चेयरमैन ने सुनीं जनता की समस्याएं, निस्तारण में लापरवाही पर दी चेतावनी

संडीला (हरदोई)। नगर पालिका परिषद कार्यालय में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सोमवार को साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद के चेयरमैन मो0 रईस अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

बुनियादी सुविधाओं पर रहा जोर

​जनसुनवाई के दौरान विभिन्न वार्डों से आए नागरिकों ने चेयरमैन के समक्ष अपनी शिकायतें रखीं। चेयरमैन ने जल निकासी, साफ-सफाई, जर्जर सड़कें, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को अत्यंत गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इन समस्याओं की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट ली।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं: चेयरमैन

​अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेयरमैन मो0 रईस अंसारी ने कहा कि:

  • ​प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी और तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए।
  • ​जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • ​शिकायतों के समाधान की प्रगति से संबंधित नागरिकों को भी समय-समय पर अवगत कराया जाए।

जनता और प्रशासन के बीच सेतु है जनसुनवाई

​चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पालिका की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने जनसुनवाई को जनता और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु बताया, जिससे समस्याओं का समय रहते समाधान हो पाता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संडीला के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाएंगे।

ये रहे उपस्थित

​इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हमीद ताज मियां, सभासद हाफिज सज्जाद अली, विनोद, संजीव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सार्थक कदम बताया।

Related Articles

Back to top button