उत्तर प्रदेश

हरदोई: पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के बीच हुई प्रतियोगिता, SP ने विजेताओं को किया सम्मानित

हरदोई: पुलिस लाइन हरदोई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के सर्वांगीण विकास और मानसिक-शारीरिक मजबूती के लिए आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान रिक्रूटों के बीच निबंध लेखन और वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें जवानों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

​SP ने मेडल पहनाकर बढ़ाया उत्साह

​प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हरदोई, श्री अशोक कुमार मीणा ने सभी विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

​इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में अनुशासन और शारीरिक दक्षता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता का भी बड़ा महत्व है। ऐसी प्रतियोगिताओं से जवानों में टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार होता है।

​ये अधिकारी रहे मौजूद

​कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

  • आलोक राज नारायण (अपर पुलिस अधीक्षक, लाइन/शाहाबाद)
  • सुश्री प्रभा पटेल (क्षेत्राधिकारी)

​प्रशिक्षणरत आरक्षियों ने इस आयोजन की सराहना की और खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button