किरायेदार सत्यापन को लेकर पुलिस का सघन जागरूकता अभियान, ईगल-12 टीम ने संभाला मोर्चा

लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार तेज़ किया जा रहा है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) लखनऊ बबलू कुमार के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान के तहत आज पारा कोतवाल सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ईगल-12 टीम ने हंस खेड़ा स्थित पुरानी काशीराम कॉलोनी में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान ईगल-12 टीम के कांस्टेबल किशनवीर सिंह और हेड कांस्टेबल सुनील कुमार नायक ने क्षेत्रवासियों से सीधे संवाद कर किरायेदारों के सत्यापन की अनिवार्यता पर ज़ोर दिया। पुलिस ने मकान मालिकों से अपील की कि वे अपने यहां रहने वाले सभी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना सत्यापन के किरायेदार रखना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है और इससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। अभियान का उद्देश्य लोगों को सजग बनाकर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण करना है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और मजबूत होगा।



