लखनऊ

तालकटोरा में युवक–युवती ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, दोनों के शव बरामद

लखनऊ। थाना तालकटोरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक और युवती द्वारा ट्रेन से कटकर आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह दर्दनाक घटना आलमनगर स्टेशन के पास रेलवे जलालपुर फाटक (डाउन लाइन) पर सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली कि एक पुरुष एवं एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही थाना तालकटोरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच शुरू की। फील्ड यूनिट द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की प्रथमदृष्टया पहचान दीपाली (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी अर्जुनगंज, लखनऊ सूर्यकान्त (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी निशातगंज, लखनऊ के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, थाना सुशांत गोल्फ सिटी से प्राप्त जानकारी में सामने आया है कि मृतका दीपाली की गुमशुदगी दो दिन पूर्व दर्ज कराई गई थी। जांच में यह भी पता चला है कि दोनों मृतक थाना कैंट क्षेत्र के सदर स्थित एक निजी कार्यालय में साथ कार्यरत थे। प्रारम्भिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक सूर्यकान्त पूर्व से विवाहित था, जबकि मृतका अविवाहित थी। आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने सहित अन्य विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button