लखनऊ

पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के नेतृत्व की सकारात्मक और प्रेरणादायक झलक #PoliceManthan 2025 के अवसर पर देखने को मिली। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने न केवल बड़े कार्यों बल्कि अधिकारियों और कर्मियों के छोटे-से-छोटे योगदान को भी पहचान देकर यह संदेश दिया कि सशक्त संगठन वही होता है, जहाँ हर प्रयास का सम्मान हो।

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी श्री राजीव कृष्ण द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल एक अधिकारी का नहीं, बल्कि पूरी टीम के प्रयासों की स्वीकार्यता का प्रतीक माना जा रहा है।

डीजीपी द्वारा किया गया यह एक छोटा-सा लेकिन प्रभावशाली gesture पूरी टीम को एकजुट करता है, व्यक्तिगत प्रयासों को सामूहिक उत्कृष्टता में बदलता है और कार्य करने की ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देता है। यही सच्चे नेतृत्व की पहचान है—लोगों को देखना, टीम बनाना और ठोस परिणाम देना।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की सराहना से न केवल मनोबल बढ़ता है, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस जैसे बड़े संगठन में टीम वर्क और जवाबदेही की संस्कृति भी मजबूत होती है। #PoliceManthan 2025 इस दृष्टि से केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि प्रेरणा और नेतृत्व का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

डीजीपी राजीव कृष्ण की यह कार्यशैली प्रशासनिक नेतृत्व के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मॉडल के रूप में देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button