यूपी STF को बड़ी कामयाबी, अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। STF ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनुज, राहुल, खुशनूद और अमजद के रूप में हुई है। STF ने इनके कब्जे से 2 कुंटल 24 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।
STF द्वारा यह कार्रवाई मेरठ से की गई, जहां अभियुक्त लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दूसरे राज्यों से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता था।
STF टीम अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है, साथ ही गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।



