उत्तर प्रदेश

हरदोई: बाइक की टक्कर से पैदल राहगीर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

बेनीगंज (हरदोई): बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा-अतरौली मार्ग पर बंशीपारा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

​पेपर देकर घर लौट रहे थे छात्र

​मिली जानकारी के अनुसार, जनपद सीतापुर के थाना सदना अंतर्गत कबीरपुर निवासी अनलजीत राज (19 वर्ष) अपने भाई कमलजीत के साथ गौसगंज से बीए (BA) की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कोथावा-अतरौली मार्ग पर बंशीपारा मोड़ के पास पहुंचे, सड़क किनारे पैदल जा रहे बंशीपुर निवासी मनोज (35 वर्ष) को बाइक ने टक्कर मार दी। मनोज उस समय खेत से काम कर अपने घर जा रहे थे।

​राहगीर की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस

​हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीर धर्मेंद्र सिंह ने तत्काल 102 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस (UP 32 FG 1133) के साथ ईएमटी सुनील कुमार पाल और पायलट हरीश कुमार मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कोथावा पहुंचाया।

​हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

​CHC कोथावा में तैनात चिकित्सक डॉ. चंद्रकांत ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की स्थिति को अत्यंत चिंताजनक बताया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

  • स्थान: कोथावा-अतरौली मार्ग, बंशीपारा मोड़ (बेनीगंज)।
  • घायल: अनलजीत राज, कमलजीत (दोनों निवासी सीतापुर) और मनोज (निवासी बंशीपुर)।
  • कारण: बाइक और पैदल राहगीर की भिड़ंत।

Related Articles

Back to top button