
लखनऊं। बिहार एवं उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों से ठगी करने वाले 10 हजार रूपये का इनामियां गैंगेस्टर को गोमतीनगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। इस ठग द्वारा लखनऊ में डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से लाखों की ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें :- कृष्णानगर पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लगायी जा रही लाखों की शराब पड़ी
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि मिथलेश राजभर ने अपने साथी अंकित कटियार, महेश सिंह, बृजेन्द्र तिवारी उर्फ रितविक, विपिन कुमार व रितेश श्रीवास्तव के द्वारा डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाख रूपये ठग लिये और जालसाजी कर डाक विभाग का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व अप्वाइंटमेन्ट लेटर व आई कार्ड उपलब्ध करा दिया। जब बगैड़ा, संतकबीरनगर निवासी पीड़ित गुलशन कुमार पुत्र प्रदीप लेटर लेकर जीपीओ आफिस पहुँचा तो उसे पता चला कि यह लेटर फर्जी है। जबके बाद गुलशन ने आरोपी के खिलाफ थाना गोमतीनगर में ठगी का मुकदमा पंजीकृत कराया। इन अभियुक्तों द्वारा डाक विभाग आर्मी, एसएसबी, एफसीआई, एसबीआई में सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे भारी भरकम रकम गबन किये हुए है। पुलिस ने आरोपी मिथलेश राजभर पुत्र कैलाश राजभर निवासी महाराजपुर थाना भीमपुरा जनपद बलिया हालपता छप्पन भोग, जगपुरा रोड थाना रामकृष्णा नगर पटना (बिहार) को गोमतीनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रूपये इनाम की घोषणा की थी।



