अपराध

चोरी की दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार

 निगोहां (लखनऊ)। रविवार को निगोहा पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों को मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि रविवार को उपनिरीक्षक अवधेश सिह पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मदाखेड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास चोरी बाइक के साथ युवक खड़ा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चोरी की बाइक के साथ खानपुर कुश्ती थाना खीरों जनपद रायबरेली निवासी रिंकू को गिरफ्तार किया।
युवक के पास से स्प्लेंडर बाइक बरामद किया। वहीं दूसरी ओर  एसआई धर्मेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भटपुरा चौराहे पर मुस्तैद थे तभी सुदौली तरफ आता हुआ। एक बाइक सवार संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा इस पर पुलिस ने उसका पीछा कर चौराहे के पास से घेराबंदी कर युवक को पकड़ा कड़ाई से पूछा गया तो बताया युवक ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इंजरिंग कॉलेज चौराहे के पास हौंडा लिवो बाइक चोरी की बात कबूली। युवक ने अपना नाम आशीष गोस्वामी निवासी मऊ मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली बताया। पुलिस ने दोनों बाइक चोरों पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button