अपराध

कृष्णानगर पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लगायी जा रही लाखों की शराब पड़ी

लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस एंव आबकारी की संयुक्त टीम ने तस्करी कर ले जायी जा रही हरियाणा निर्मित 400 बोतल अंग्रेजी शराब व एक एसयूवी कार बरामद की है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम सहित आरोपी के विरूद्ध जालसाजी, फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। पकड़ी गयी शराब की कीमत लाखों में बतायी जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान बाराबिरवा चैराहे पर पारा की ओर से आ रही महिन्द्र एसयूवी 500 वाहन संख्या एचआर 43 बी 4377 को रोकने पर पुलिस को देखकर वाहन चालक गाडी उल्टी दिशा में मोड़कर लिया। ट्रैफिक अधिक होने एवं पुलिस को आता देख वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कार में तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से 400 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा निर्मित) तथा एक फर्जी नम्बर प्लेट बीआर 05 पीएच 8188 बरामद हुआ। वाहन बालमुकुंद, रेवाडी, हरियाणा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस की माने तो यह एक बड़ी सफलता है। हरियाणा में एक बोतल की कीमत लगभग 450 रूपये के करीब है। जबकि यह बिहार में एक बोतल की लगभग 1500 से 2000 रूपये में बिक्री की जाती है। तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब को खरीदकर यूपी होते हुए बिहार में सप्लाई करते है। बिहार में शराब बंदी होने के कारण वहां यह शराब अधिक दामों में बेंची जाती है।

Related Articles

Back to top button