अपराध

लखनऊ: वर्षों तक खुलेआम घूमते रहे थे 17 वारंटी, अब जाकर पुलिस को आई याद

लखनऊ। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे 17 एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। सवाल यह उठता है कि जब ये आरोपी महीनों-सालों से न्यायालय के गैर-जमानती वारंट के बावजूद खुलेआम अपने घरों में रह रहे थे, तब पुलिस की सक्रियता कहां थी?

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार यह कार्रवाई एक विशेष अभियान के तहत की गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी न्यायालय द्वारा बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद पेश नहीं हो रहे थे, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस समय रहते उन्हें पकड़ने में विफल रही।

सूत्रों की मानें तो सभी 17 वारंटी आरोपी अपने-अपने घरों पर ही मौजूद थे, जिन्हें अब चार पुलिस टीमों द्वारा “नियमानुसार” गिरफ्तार किया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि यदि पुलिस पहले ही इच्छाशक्ति दिखाती, तो इन आरोपियों को काफी पहले गिरफ्तार किया जा सकता था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वारंटी आरोपियों की मौजूदगी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा था, लेकिन पुलिस ने अब जाकर औपचारिक कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि

एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी आरोपी इतने लंबे समय तक फरार कैसे रहे?

क्या पुलिस की लापरवाही के चलते न्यायिक आदेशों की अवहेलना होती रही?

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की बात कही है, लेकिन यह कार्रवाई कानून व्यवस्था की मजबूती से ज्यादा पुलिस की देर से जागी जिम्मेदारी को दर्शाती है।

Related Articles

Back to top button