कृष्णानगर क्षेत्र में बेहोशी के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

लखनऊ। थाना कृष्णानगर क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक व्यक्ति के अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद मौत का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर 2025 को शाम करीब 5 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि संगम विहार कॉलोनी, गली नंबर 8 में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने जांच की तो अचेत व्यक्ति की पहचान करन गुप्ता (49 वर्ष), पुत्र जीवनलाल गुप्ता, निवासी देवपुर नई बस्ती, थाना पारा, जनपद लखनऊ के रूप में हुई। मौके पर मृतक के पुत्र आयुष गुप्ता एवं भांजे विशाल गुप्ता भी मौजूद थे। पुलिस द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर करन गुप्ता को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लोकबंधु अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस के अनुसार मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



