लखनऊ

ईवीएम वेयरहाउस का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लखनऊ  (मोहनलालगंज)। लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने मोहनलालगंज तहसील स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा, रख-रखाव और पारदर्शिता की गहन जांच की गई। यह निरीक्षण सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया, जिसमें व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों पर पूरी तरह खरी पाई गईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व पारदर्शिता सर्वोपरि है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद पाई गई और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान डीएम विशाख जी ने ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरों और गो आश्रय स्थलों में नागरिकों एवं बेजुबान पशुओं के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए अलाव, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पवन पटेल, तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला सहित अन्य राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने आगामी चुनावों की तैयारियों और नागरिक सुविधाओं को लेकर व्यवस्थाओं की पुष्टि की और संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button