हरदोई: लमकन डिघासा मार्ग पर ऑटो पलटने से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल

हरपालपुर (हरदोई)। हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लमकन डिघासा मार्ग पर शुक्रवार शाम एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से उसमें सवार एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की तत्परता और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के महितापुर निवासी अंकित पुत्र राजपाल, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे अपनी पत्नी रिंकी को उसके मायके से विदा कराकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो लमकन डिघासा रोड पर पहुँचा, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार पति-पत्नी दोनों लहूलुहान हो गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
एम्बुलेंस कर्मियों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस (UP-32-FG-0648) मौके पर पहुँची। एम्बुलेंस के ईएमटी अवनेन्द्र कुमार और पायलट हिरदेश ने बिना समय गंवाए घायल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हरपालपुर में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार जारी है।



