बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने युवती को किया बरामद

बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने युवती को किया बरामद
हरदोई। जनपद के थाना कासिमपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती को बरामद करने और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने वाले नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 15 जनवरी 2026 को एक पीड़ित पिता (वादी) ने थाना कासिमपुर में तहरीर दी कि अतीक (पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी ग्राम सुभानखेड़ा) उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 17/26, धारा 87/137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया।
पुलिस की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सक्रियता दिखाई और अपहृता (युवती) को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही, पुलिस टीम ने आरोपी अतीक पुत्र अब्दुल हमीद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे:
- उ0नि0 प्रदीप कुमार यादव (थाना कासिमपुर)
- का0 माजिद (थाना कासिमपुर)
- का0 विकास यादव (थाना कासिमपुर)
- म0का0 सुदेशना (थाना कासिमपुर)



