उत्तर प्रदेश

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

फैक्ट्री से घर लौटते समय हुआ हादसा

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, फैक्ट्री से घर लौटते समय हुआ हादसा

संडीला (हरदोई): संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोथावा-संडीला मार्ग पर लोनी पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई।

हादसे का विवरण

​मृतक की पहचान पारुल गुप्ता (20 वर्ष) पुत्र राकेश गुप्ता के रूप में हुई है, जो बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सदियापुर गांव का निवासी था। पारुल संडीला की एक फैक्ट्री में काम करता था। गुरुवार को काम खत्म करने के बाद वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान लोनी पुल के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

​राहगीरों की सूचना पर तत्काल 108 एम्बुलेंस (UP-32-BG-9624) मौके पर पहुंची। ईएमटी बलराम और पायलट सोनू ने घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संडीला पहुँचाया। हालांकि, अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सक डॉ. क्रांति सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

​घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

मुख्य बिंदु:

  • स्थान: लोनी पुल, कोथावा-संडीला मार्ग।
  • मृतक: पारुल गुप्ता (20), निवासी सदियापुर।
  • स्थिति: ड्यूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा।

Related Articles

Back to top button