अपराध

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

हरदोई। जनपद की बेनीगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चोरी की घटना में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

​प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलाई 2025 में बेनीगंज थाना क्षेत्र के जरौआ टावर से बैटरी चोरी की एक घटना हुई थी। इस संबंध में धारा 305(a) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा इन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मुठभेड़ का विवरण

​दिनांक 16 जनवरी 2026 की रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि टावर चोरी से जुड़े दो बदमाश मोटरसाइकिल से संडीला मार्ग की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने इकरी मोड़ पर घेराबंदी की, तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।

​आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मुकेश (पुत्र राजेंद्र, निवासी सीतापुर) के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, उसके साथी सूरज (पुत्र अमरेंद्र प्रताप, निवासी सीतापुर) को पुलिस ने मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास

​पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

  • ​01 अदद मोटरसाइकिल
  • ​01 तमंचा (.315 बोर)
  • ​02 जिंदा कारतूस और 01 खोखा कारतूस

​गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। घायल बदमाश मुकेश पर सीतापुर में चोरी और माल बरामदगी के मामले दर्ज हैं, जबकि सूरज पर उन्नाव और सीतापुर के विभिन्न थानों में लूट और आबकारी अधिनियम के तहत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम की सराहना

​इस सफल कार्रवाई में बेनीगंज थाना प्रभारी ओम प्रकाश सरोज, एसओजी प्रभारी राजेश यादव और सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस साहसिक कार्य की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button