उत्तर प्रदेश

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार घायल; दो की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

संडीला (हरदोई): हरदोई-लखनऊ मार्ग पर संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिंह रिजॉर्ट के पास बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गलत दिशा से आ रही एक बाइक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गलत दिशा से आ रही बाइक बनी हादसे का कारण

​जानकारी के अनुसार, कछौना थाना क्षेत्र के दलेलनगर निवासी मोहम्मद आरिफ (22 वर्ष), जो गांव में ही बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं, बुधवार शाम अपने साथी चाँद (18 वर्ष) और मो. शकील (40 वर्ष) के साथ बाइक से संडीला जा रहे थे। वे दुकान के लिए बाइक के पार्ट्स बनवाने जा रहे थे।

​जैसे ही उनकी बाइक सिंह रिजॉर्ट के पास पहुँची, संडीला कोतवाली क्षेत्र के सोम गांव निवासी अमित पुत्र योगेंद्र अपनी बाइक लेकर गलत दिशा (wrong side) से आ गया और सामने से आरिफ की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

राहत और बचाव कार्य

​हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर तत्काल 102 की दो एम्बुलेंस और 108 की एक एम्बुलेंस मौके पर पहुँचीं। सभी चारों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) संडीला पहुँचाया गया।

घायलों की स्थिति

​अस्पताल में चिकित्सक डॉ. क्रांति सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों की स्थिति को देखते हुए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:

    • मो. शकील: हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
    • चाँद: गंभीर चोटों के चलते उन्हें हरदोई जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
    • आरिफ और अमित: इनका उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।

नोट: पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और क्षतिग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटाकर यातायात सुचारू कराया गया है।

Related Articles

Back to top button