
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव का ट्रक में छोड़कर फरार हो गये। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। वहीं इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि कल्ली पश्चिम के पास उत्तराखंड नम्बर की ट्रक के अंदर खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव देखा गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त का प्रयास किया। साथ ही आसपास के सीटीवीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। अन्य पहलुओं की जांच के लिए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया।



