अपराधलखनऊ

जीजा एवं सालों से परेशान युवक ने शनिवार को लगायी थी फांसी, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ। मडियांव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार के दिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धीरज गिरी उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र सुनील गिरी निवासी सरवा टापर थाना फूलबेहड़, खीरी हालपता एल्डिको ग्रीन कॉलोनी थाना मडियांव ने शनिवार की सुबह घर के अंदर बाथरूम में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बाथरूम से आवाज न आने पर युवक की पत्नी ने दरवाजा खटखटाना शुरू किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका पर उसकी पत्नी रोली गिरी पुत्री स्व. गिरजा शंकर ने दरवाजा तोड़कर आनन-फानन में फंदा काटकर के नीचे उतारा और 108 एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मंगलवार दिन धीरज ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं धीरज के पिता सुनील गिरी ने आरोप लगाया है कि रोली के भाई अरविंद, सूचित, नन्हकू पुत्र स्व. गिरजा शंकर व रोली का जीजा अनुज गिरी उसे काफी परेशान कर रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। 15 मार्च 2023 को धीरज गिरी ने रोली से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से उसके परिजन और अधिक परेशान करने लगे। इन्हीं सब परेशानियों एवं रोज-रोज की धमकी से परेशान धीरज ने मडियांव थाना क्षेत्र में एल्डिको ग्रीन कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रह रहा था। रोली के जीजा एवं उसके भाइयों ने उसे इतना परेशान किया कि फांसी लगाने के लिए मजबूर हो गए। धीरज को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार के दिन इलाज के दौरान धीरज ने दमतोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button