सील मार्केट को चमकने का कार्य तेज, बिना स्पष्ट अनुमति के जारी निर्माण से उठे सवाल

लखनऊ। काकोरी मोड़ मोहान रोड स्थित दूध मंडी के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा पूर्व में सील की गई मार्केट में एक बार फिर निर्माण और सजावट का कार्य शुरू होने की जानकारी सामने आई है। आश्चर्यजनक रूप से मोहान रोड आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित पुराने पावर हाउस के बगल में मां हॉस्पिटल से सटी दूसरी मार्केट में भी, जिसे पहले सील किया गया था, अब सील की लिखावट गायब करते हुए व्यापार संचालन की गतिविधियाँ देखी जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार यह मार्केट काफी समय से पूरी तरह बंद थी, लेकिन हाल के दिनों में अचानक निर्माण की गति तेज हो गई है। दुकानों को तैयार किया जा रहा है और व्यवसाय शुरू करने की तैयारी स्पष्ट दिखाई दे रही है। यह घटनाक्रम कई गंभीर प्रश्न खड़े करता है, क्या यह कार्य विभाग की अनुमति से हो रहा है? यदि हां, तो आदेश कब और कैसे जारी हुआ? और यदि नहीं, तो फिर निर्माण किसके संरक्षण व सहमति से चल रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पहले कोई गतिविधि नहीं दिखती थी, लेकिन अब खुलेआम हो रहे निर्माण के बावजूद प्रशासनिक हस्तक्षेप न होना संदेह पैदा करता है। यदि मार्केट अब भी सील की स्थिति में है तो निर्माण कैसे जारी है, और यदि सील हटाई जा चुकी है तो इसका सार्वजनिक आदेश अब तक क्यों जारी नहीं हुआ, लोगों ने नगर नियोजन विभाग व संबंधित प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर सच्चाई स्पष्ट की जाए और यह पता लगाया जाए कि निर्माण वैध स्वीकृति के तहत हो रहा है या किसी संरक्षण, ढिलाई या मिलीभगत के कारण।



