काकोरी रोड पर पेट्रोल टंकी के पास अवैध मार्केट निर्माण, LDA की रोक के बावजूद काम जारी

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) जोन-3 क्षेत्र के काकोरी बेलवा गांव से घुरघुरी तालाब जाने वाले मार्ग पर स्थित पेट्रोल टंकी के करीब इन दिनों तेजी से एक मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह निर्माण बिना LDA से नक्शा पास कराए हो रहा है, जिससे इसकी वैधता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि निर्माण कार्य को रोकने के लिए LDA के अधिकारी दो बार मौके पर भी पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रुका। इससे ग्रामीणों के बीच यह चर्चा तेज है कि बिना अनुमति लगातार जारी निर्माण किसके संरक्षण में चल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस गति से मार्केट का निर्माण हो रहा है, उससे साफ है कि किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई का डर दिखाई नहीं दे रहा। जबकि LDA नियमों के अनुसार किसी भी व्यावसायिक निर्माण हेतु नक्शा स्वीकृति अनिवार्य है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब अधिकारियों के दौरे के बाद भी निर्माण नहीं रुका, तो यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर यह काम किसकी शह पर हो रहा है। स्थानीय लोगों ने LDA के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की जांच कर अवैध निर्माण को तुरंत रोका जाए और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।



