भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर हरदोई पुलिस का शिकंजा, तीन पर FIR दर्ज

हरदोई। जनपद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सद्भाव बिगाड़ने और जातीय द्वेष फैलाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक, अभद्र/अमर्यादित टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ हरदोई पुलिस ने सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, विभिन्न जाति/धर्म/सामुदायिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणियाँ करने वाले तीन व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, थाना अतरौली में तीन अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की गई है:
- दिनांक 08.12.2025 को अभियुक्त विकास अर्कवंशी पुत्र रामनरेश, निवासी ग्राम सिकरी मजरा भीखमपुर ऐना, थाना अतरौली, जनपद हरदोई के विरुद्ध इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Sarveshkum77’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मु0अ0सं0 449/25 धारा 353(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
- दिनांक 09.12.2025 को अभियुक्त सुशांत मिश्रा के विरुद्ध विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मा0 विधायक सण्डीला के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने पर मु0अ0सं0 450/25 धारा 353(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
- दिनांक 09.12.2025 को अभियुक्त विशाल अर्कवंशी के विरुद्ध भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मा0 सांसद के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी करने पर मु0अ0सं0 451/25 धारा 353(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
हरदोई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पंजीकृत अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
⚠️ पुलिस की अपील
हरदोई पुलिस ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कोई भी टिप्पणी न करें जिससे किसी समुदाय, जाति या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुँचे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक/अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। जनपद में सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई है।



