संविदाकर्मी बिजली चोरी कराने एवं करने में आगे

लखनऊ। पारा सरोसा भरोसा सहित शकुंतला मिश्रा पावर हाउस पर तैनात संविदाकर्मी बिजली चोरी करने एवं कराने में सबसे आगे है। इनकी मेहरबानी से इनके रिश्तेदार एवं नातेदार भी बिजली चोरी करने में पीछे नहीं हटते। अगर अधिकारियों की टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए जिस इलाके में जाते है उस इलाके के लोगों को पहले ही छापेमारी की जानकारी दे दी जाती है। वहीं एक संविदाकर्मी ऐसा भी है जो छापेमारी करने वाली टीम के साथ रहकर बिजली चोरी करने वाले लोगों से अवैध वसूली करता है। बीते कुछ दिनों पहले उस संविदाकर्मी द्वारा जेबी गार्डेन इलाके में बिना अधिकारियों के आदेश के एक महिला के घर में गया था। जहां से उसने 10 हजार रूपये की वसूली की थी। फिलहाल इस सम्बंध में जब अधिकारियों को जानकारी दी गयी तो उन्होंने बताया कि जांच की जायेगी अगर कोई भी संविदाकर्मी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी।



