अपराधलखनऊ

चार शातिर टप्पेबाजों सहित महिला गिरफ्तार

लखनऊ। तालकटोरा थाने की पुलिस ने चार शातिर टप्पेबाजों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपी मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बिहार बार्डर सहित बिहार में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देने की बात कही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डीसीपी दुर्गेश कुमार ने बताया तालकटोरा थाने की पुलिस ने चार शातिर टप्पेबाजों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपी मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले है।कि राम अचल चैहान पुत्र सूर्य बली चैहान, भरत कुमार पुत्र दिनेश पंजाबी, मनोज पुत्र किसन, मजिया उर्फ शंकर पुत्र स्व. राम लाल एवं राधा पत्नी राम अचल डी ब्लाक टूटी दीवार रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बिहार में तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। इस सम्बंध में यूपी पुलिस बिहार पुलिस से जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है। आरोपियों के पास से तीन चैन, दो अंगूठी, दो कान का फूल सहित एक कार बरामद किया गया है। आरोपियों ने बताया कि वह कार से लखनऊ में रेकी कर महिला एवं बुजुर्गों को पैसे का लालच देकर एवं पुलिस का अधिकारी सहित रूपयों की गड्डी का लालच देकर लूट लेते थे। उन्होंने राजधानी में पीजीआई, तालकटोरा, अलीगंज सहित आजमगढ़ में टप्पेबाजी की घटनाओं को कारित करने की बात कबूल की है।

Related Articles

Back to top button