
लखनऊ। पश्चिमी जोन में लुटेरों का बोलबाला। पश्चिमी जोने में आने वाले दो थाना क्षेत्रों में लुटेरों को आंतक बरकरार है। पिछले दो दिनों में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला एवं एक युवती को निशाना बनाते हुए महिला से चेन और दूसरी युवती से मोबाइल लूट लिया। पहली घटना पारा थाना क्षेत्र की हैं। जहां एक महिला अपने बच्चों के साथ ई-रिक्शा से आलमबाग की तरफ जा रही थी तभी एक बदमाश ने उसे गले से चेन लूट कर फरार हो गये। घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भुवर पुल पर हुई है। जहां घर जा रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
पारा के पूर्वी दीन खेड़ा जेबी गार्डेन में रहने वाली श्रीमती सोनी पत्नी विकास अपने बच्चों के साथ मंगलवार के दिन दोपहर में ई-रिक्शे से आलमबाग की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से आये बदमाशों ने ई-रिक्शा में बैठी सोनी के गले से चैन लूट कर फरार हो गये। सोनी के साथ हुए लूट की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी घटना के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार 17 वर्षीय खुशी निवासी कनक सीटी शाम के वक्त कोचिंग से अपने घर आ रही थी। तभी ठाकुरगंज, भुवर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से आकर मोबाइल छीनकर फरार हो गये। घटना के सम्बंध में पुलिस छानबीन कर रही है।



