सुशांत गोल्फ सिटी में सड़क हादसा, घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद महिला को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से परिजन उन्हें एलएएमए (चिकित्सकीय सलाह के विरुद्ध) पर घर ले आए थे। बाद में तबीयत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका चंदा देवी पाल (58 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार पाल, निवासी खुरदही बाजार, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सुल्तानपुर रोड पार कर रही थीं। इसी दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 ईजेड 8764 से उनकी टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।हादसे के बाद परिजन घायल महिला को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर, केजीएमयू लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान परिजनों द्वारा चिकित्सकीय सलाह के विरुद्ध (LAMA) महिला को जीवित अवस्था में घर ले आया गया। बीती रात करीब 10 बजे महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद घायल महिला को सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फौती मेमो के आधार पर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु केजीएमयू शवगृह भेज दिया है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।



