हजरतगंज में महिला ने रिक्शा चालक पर बरसाए थप्पड़

लखनऊ। हजरतगंज में कार में रिक्शे की टक्कर लगने पर महिला बिफर गई मामूली टक्कर लगने से गुस्साई महिला ने बीच सड़क रिक्शा चालक को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख रिक्शा चालक के साथी बीच बचाव करने लगे। जिन्हें महिला के साथ मौजूद युवक ने धक्का देकर हटा दिया। घटना से जुड़ा वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी महिला और उसके साथी की तलाश कर रही है।
शनिवार को लखनऊ पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर एक वीडियो टैग किया गया। जिसमें कार सवार महिला एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो परिवर्तन चैक चैराहे का है। जहां महिला की कार से रिक्शा टकरा गया था। इस बात से महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वह गेट खोल कर रिक्शा चालक की तरफ दौड़ा पड़ी। महिला ने चप्पल निकाल कर बुरी तरह से रिक्शा चालक को पीट दिया। महिला के साथ कार चला रहा युवक भी मारपीट में शामिल हो गया। विवाद बढ़ते देख रिक्शा चालक के साथी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा। इस पर आरोपी ड्राइवर ने धक्का देकर मददगार को गिराते हुए गाली देना शुरू कर दिया। आरोपी महिला व उसका ड्राइवर मारपीट करने के बाद मौके से चलते बने। मामूली टक्कर लगने पर रिक्शा चालक की पिटाई किए जाने का वीडियो राहगीरों ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड किया था इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो में कार का नम्बर स्पष्ट नहीं है। ऐसे में परिवर्तन चैक चैराहे पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज निकलवा कर कार नम्बर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके आधार पर ही आरोपी महिला व उसके साथी की पहचान हो सकेगी।



