नमक व्यवसायी से 10 हजार की टप्पेबाजी

लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र में दो टप्पेबाजों द्वारा एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए 10 हजार रुपये एवं कुछ जरूरी कागजात लेकर फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी की तहरीर पर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आसपास की सीसीटीवी खंगाल रही है।
मिली जानकारी अनुसार नमक व्यवसायी मदन गोपाल महेश्वरी पुत्र स्व. कन्हैया लाल महेश्वरी निवासी बुद्श्ेवर अपनी स्पिफ्ट डिजायर कार यूपी 32 एलडी 0976 राजाजीपुरम एचडीएफसी बैक में चेक जमाकर करने आये थे। जब वह यूनिवर्सल कम्पयूटर के पास पहुंचे तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और कहा आप की कार से तेल गिर रहा है। मदन गोपाल कार से उतर कर देखने लगे जब उन्हें कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने कार का बोनट खोलकर देखने लगे तभी पीछे से टप्पेबाजों ने कार के अंदर रखा बैग लेकर फरार हो गये। जब उनकी नजर अपने बैग पर पड़ी तो उन्हें घटना का अंदाजा हुआ। जिसके बाद उन्हें घटना की सूचना डॉयल 112 को दी। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि बैग में दस हजार रुपये एवं नमक व्यवसाय के सम्बंध में कुछ जरूरी कागजात बदमाश लेकर फरार हो गये। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। इस सम्बंध में तालकटोरा इंस्पेक्टर ने बताया कि पीडि़त व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।



