बीकेटी क्षेत्र में 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमगढ़ा मजरा कठवारा में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक और सनसनी का माहौल है। मृतका की पहचान अक्षिता गोस्वामी उर्फ गुड़िया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 4 बजे अक्षिता शौच के लिए गांव के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे गई थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर उसकी मां उसे तलाशने गई, जहां उसने चिलवल के पेड़ की डाल से फंदा बनाकर लटकी हुई बेटी को देखा। घटना की सूचना मिलने पर परिजन तत्काल बीकेटी थाने पहुंचे और लिखित सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अक्षिता कक्षा 11वीं की छात्रा थी। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। अन्य आवश्यक जांच प्रक्रिया जारी है।



