लखनऊ

लखनऊ: टंकी की देखरेख करने गए श्यामू गौतम की रहस्यमय हालात में मौत

लखनऊ । लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घूरघूरी तालाब चौकी क्षेत्र से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पलेन्हदा निवासी श्यामू गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक और हड़कंप का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामू गौतम जल निगम की पानी की टंकी पर कार्यरत थे और रोज़ की तरह अपनी ड्यूटी निभाने के लिए रात में हरदोईया लाल नगर स्थित कूड़ा प्लांट के पास बनी पानी की टंकी पर सोने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि वे टंकी की नियमित देखरेख और सुरक्षा के उद्देश्य से वहां रात्रि विश्राम करते थे। लेकिन सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर टंकी परिसर पर पड़ी तो श्यामू गौतम वहां मृत अवस्था में पाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। अचानक हुई इस मौत से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस और घूरघूरी तालाब चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।
पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मृतक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इधर, श्यामू गौतम की अचानक हुई मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button