लखनऊ

प्रेम और भाईचारे के संदेश के साथ मनाया गया क्रिसमस

संडीला, हरदोई। जनपद हरदोई की तहसील संडीला के ग्राम सभा सोम (मुरार नगर) में क्रिसमस का पर्व श्रद्धा, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। मुरार नगर स्थित जगत ज्योति प्रार्थना भवन को आकर्षक रोशनी, फूलों और भव्य साज-सज्जा से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय और उत्सव के रंग में सराबोर नजर आया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर्थर कॉकर (क्षेत्रीय मंत्री, अवध क्षेत्र भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा एवं राष्ट्रीय संयोजक) रहे। उन्होंने प्रभु यीशु के जन्म उत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस का संदेश प्रेम, सेवा, शांति और आपसी भाईचारे का है। उन्होंने समाज में एकजुटता और मानवता की सेवा पर विशेष बल दिया।

अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन

कार्यक्रम का सफल आयोजन जगत ज्योति प्रार्थना भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष वरिंद्र कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और उपस्थित पत्रकारों का माल्यार्पण कर, बुके भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

समारोह के दौरान विशेष प्रार्थनाएं की गईं और मधुर भजनों के माध्यम से ईश्वर की महिमा का गुणगान किया गया। बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों और उनकी मासूम मुस्कान ने वहां मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और प्रसाद वितरण किया गया।

गरिमामय उपस्थिति

विशिष्ट अतिथि: डॉ. सुनीता जैनिस कॉकर (चेयरमैन, जिला उन्नाव MSME), एडवोकेट अनीता सिन्हा (अध्यक्ष, नव ज्योति करियर अकादमी)। अन्य सहभागी: गुड़िया रानी, कु. हन्नाह, शुभम कुमार (जिला मंत्री, RPI), एस्टर पल्लवी, रोहित कुमार, अनुज कुमार, सुचित द्विवेदी (मीडिया प्रभारी, RPI), अधिवक्ता/पत्रकार विवेक मिश्रा (विराट)।गणमान्य: डॉ. श्रीराम, विक्रम, जितेंद्र प्रताप सिंह (भाकियू), मुन्नीलाल, लालजीत, राजेश कुमार, बबलू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और क्षेत्रवासी।

Related Articles

Back to top button