राजनीति

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

ढोल-नगाड़ों के साथ किया मतदाताओं से संपर्क

लखनऊ। राजाजीपुरम व्यापार मंडल के 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ ब्लॉक मार्केट में मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

बताया गया कि राजाजीपुरम ब्लॉक व्यापार मंडल में कुल 411 मतदाता हैं, जिनका मतदान 28 दिसंबर को होना है। अध्यक्ष पद के लिए शैलेश बाजपेयी शैलू एवं ऋषभ गुप्ता चुनाव मैदान में हैं। वहीं महामंत्री पद के लिए संजीव चांदनी, अफरोज खान, रामकुमार रस्तोगी, उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश प्रजापति, मनीष अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए आदि गुप्ता एवं अंकित बाजपेयी के बीच मुकाबला है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। कुल मिलाकर चार पदों पर चुनाव होना है, जिसमें कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं।

प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ बाजार में घूम-घूमकर व्यापारियों से वोट मांगे और अपने-अपने एजेंडे रखे। अध्यक्ष पद का चुनाव इस बार काफी रोचक माना जा रहा है। पिछली बार भी अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें ऋषभ गुप्ता और अन्य प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर बेहद कम रहा था।

व्यापारियों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और सभी की निगाहें 28 दिसंबर को होने वाले मतदान व परिणाम पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button