राजनीतिलखनऊ

DAV कॉलेज के छात्र की मौत पर रालोद छात्र सभा ने जताया शोक, शिक्षा व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल

लखनऊ। 10 नवंबर। मुज़फ्फरनगर जिले के बुढ़ाना स्थित DAV कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा की दुखद मृत्यु पर राष्ट्रीय लोक दल छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पांडेय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शिक्षा व्यवस्था और कॉलेजों के भीतर संवादहीनता पर गंभीर चिंता जताई है। प्रदेश कार्यालय से जारी बयान में अमन पांडेय ने कहा कि उज्जवल राणा की मौत ने पूरे छात्र समुदाय को हिला दिया है। यह घटना केवल एक छात्र या उसके परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि हमारे शिक्षा तंत्र की संवेदनहीनता का आईना है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकती, लेकिन यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों की समस्याओं, मानसिक दबावों और शिकायतों को सुनने-समझने का कोई मजबूत मंच नहीं बचा है। अमन पांडेय ने कहा कि छात्रसंघों की अनुपस्थिति ने छात्रों और प्रशासन के बीच संवाद की खाई को और बढ़ा दिया है। पहले छात्रसंघ छात्रों की आवाज़ को संस्थान और अधिकारियों तक पहुँचाने की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते थे, लेकिन अब संवाद के अवसर सीमित हो चुके हैं।

उन्होंने सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की कि

1- प्रदेश के सभी कॉलेजों में मानसिक परामर्श (काउंसलिंग) सुविधा अनिवार्य की जाए।

2- छात्र कल्याण प्रकोष्ठ (Student Welfare Cell) को सक्रिय कर उसकी जवाबदेही तय की जाए।

3- छात्रसंघ चुनावों को नियमित कर पुनः शुरू किया जाए ताकि छात्रों को अपनी बात रखने और प्रतिनिधित्व का अधिकार वापस मिले।

अमन पांडेय ने घटना की निष्पक्ष जांच, कॉलेज प्रशासन की भूमिका की समीक्षा और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि छात्र केवल देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की ऊर्जा हैं। उनकी आवाज़ को दबाने के बजाय समझना और सशक्त करना ही सच्ची जिम्मेदारी है। इस दर्दनाक घटना ने न केवल एक परिवार को गहरे शोक में डूबोया है, बल्कि शिक्षा जगत को भी आत्ममंथन के लिए मजबूर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button