अपराधलखनऊ

चिनहट में सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती ने की आत्महत्या, परिवार में शोक

लखनऊ। थाना चिनहट क्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सिविल सर्विस की तैयारी कर रही 24 वर्षीय युवती श्रेया शुक्ला ने आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतका के पिता संजय कुमार शुक्ल ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि श्रेया मानसिक तनाव का सामना कर रही थी और संभव है कि अवसाद के कारण या किसी अन्य अज्ञात वजह से उसने यह कदम उठाया। परिजनों के अनुसार, देर रात के बाद सुबह तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा, जहां श्रेया मृत अवस्था में पाई गई। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना चिनहट पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मामले में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है और घटना से संबंधित तथ्यों की जांच की जा रही है।परिवार और आस-पड़ोस के लोग इस घटना से बेहद सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button