लखनऊ

एलडीए जोन-3 के मौंदा रोड़ व भरोसा में हो रहा अवैध निर्माण, बिना मानचित्र पास कराए उठ रही इमारतें

लखनऊ। जोन-3 पारा क्षेत्र में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए अवैध निर्माण का खेल तेज़ी से चल रहा है। मौंदा मोड़ से टी.एस. मिश्रा हॉस्पिटल अमौसी रोड जाने वाले मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर भीतर स्थित टी.के. हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के ठीक बगल में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी तरह भरोसा गांव से गंगा मैरिज लॉन की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पूरी मार्केट का निर्माण भी जोर-शोर से जारी है। सूत्रों के अनुसार, दोनों ही निर्माण कार्य लखनऊ विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कराए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग की उदासीनता के चलते अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि एलडीए इन अवैध निर्माणों पर कब तक कार्रवाई करेगा, या फिर ऐसे निर्माण कार्य इसी तरह बिना रोक-टोक जारी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button