लखनऊ

सुशान्त गोल्फ सिटी में केबल चोरी करते दो शातिर गिरफ्तार, जनता के सहयोग से पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ। जोन-दक्षिणी अंतर्गत सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जनता के सहयोग से केबल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग तीन किलो बिजली का तार और एक चाकू बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 को वादी कौशिक पाण्डेय पुत्र बब्बन पाण्डेय, निवासी बहादुरपुर युनिटी सिटी, कुर्सी रोड थाना गुडम्बा, द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि सीएमएस स्कूल अंसल परिसर से पिछले तीन–चार दिनों से लगातार बिजली के तार चोरी किए जा रहे हैं। इस संबंध में थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पर मुकदमा संख्या 1004/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत कल्लू व दिलीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दिनांक 20 दिसंबर को वादी कौशिक पाण्डेय अपने सहयोगियों अमन, बृजपाल, नरेन्द्र पटेल, राकेश कुमार यादव एवं अन्य स्कूल कर्मचारियों के साथ सीएमएस स्कूल अंसल परिसर में मौजूद थे। इसी दौरान तार चोरी करते हुए अभियुक्त कल्लू पुत्र कुंजनलाल तथा दिलीप पुत्र रामचरन, दोनों निवासी सेमनापुर थाना गोसाईगंज, उम्र करीब 30 वर्ष, को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को मौके से थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लाया गया, जहां शाम करीब 6 बजे उन्हें पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई। बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button