अपराधलखनऊ

किराए के मकान को लेकर विवाद में महिला की हत्या

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में किराए का घर खाली कराने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मकान मालिक ने महिला किराएदार पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फरार आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बसंतकुंज सेक्टर-पी निवासी सरिता देवी करीब आठ महीने से फूलचंद के मकान में किराए पर रह रही थीं। बताया जा रहा है कि मकान मालिक घर खाली करवाना चाहता था। इसी बात को लेकर 6 नवंबर को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि गुस्से में फूलचंद ने लोहे की रॉड से सरिता देवी के सिर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ीं। बेटी ममता ने घायल मां को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान सरिता देवी की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फूलचंद फरार हो गया था। मृतका की बेटी ममता की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने लगातार तलाश के बाद मंगलवार सुबह सेक्टर-ओ जाने वाले मार्ग से आरोपी फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ठाकुरगंज के अनुसार, आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button