अपराधलखनऊ

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। दुबग्गा थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबोचकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर थाना दुबग्गा में दर्ज मुकदमा आरोपी इकरार खान पुत्र बाबे खान, निवासी भावलपुर, पोस्ट नौबस्ता, थाना भिंगा, जनपद श्रावस्ती (उम्र करीब 22 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी इकरार खान ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो उसने अपने साथियों को बुलाकर युवती से गाली-गलौज और मारपीट की तथा उसके रुपये भी हड़प लिए।मामले की जांच उपनिरीक्षक राकेश पटेल को सौंपी गई थी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। लगातार तलाश के बाद पुलिस को सफलता मिली और 12 नवम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी इकरार खान को पानी की टंकी के पास, पावर हाउस चौराहा, थाना दुबग्गा, लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप और कांस्टेबल महेन्द्र कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर जिला कारागार लखनऊ भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button