अपराधलखनऊ

निगोहां पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र में पेपर विक्रेता से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। थाना प्रभारी निगोहां के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम राज पुत्र स्वर्गीय योगेश कुमार (20 वर्ष) और सूर्यकान्त उर्फ गोलू पुत्र शिवकुमार (19 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम गोविन्दपुर, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ हैं। इनके खिलाफ थाना निगोहां में मुकदमा संख्या 209/2025 धारा 115(2)/309(4)/317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 9 नवम्बर 2025 को पीड़ित अमरेश कुमार, निवासी सिसेंडी, साइकिल से पेपर वितरण के लिए गौतमखेड़ा जा रहे थे। जब वे दाउदपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने मारपीट करते हुए उनका सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन (एयरटेल सिम सहित) और ₹1320 नगद लूट लिया तथा जंगल की ओर फरार हो गए।घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दो टीमें गठित कीं। जांच के दौरान करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और संदिग्धों से पूछताछ की गई। 12 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौतमखेड़ा तिराहे के पास घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदात स्वीकार की। इनके पास से लूटा गया मोबाइल और ₹1100 नकद बरामद हुए। अभियुक्त राज के खिलाफ पहले भी एक आपराधिक मुकदमा (संख्या 173/2025, धारा 191(2)/115(2)/351(3) बीएनएस, थाना निगोहां) दर्ज है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button