
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक द्वारा किशोरी से छेड़खानी और धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास से एक किशोरी ऑटो (नंबर UP 32 XN 9207) में बैठकर नहरिया चौराहे की ओर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में ऑटो चालक ने उसे अकेला पाकर अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर चालक ने गाली-गलौज करते हुए किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के शोर मचाने पर राहगीरों ने वीआईपी रोड पर ऑटो को रुकवाया। इस दौरान भी चालक ने बदतमीजी जारी रखी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति संभाली और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी कृष्णानगर के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ऑटो चालक की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।



