
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने और परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अनीता श्रीवास्तव, निवासी 417/262 निवाजगंज, थाना ठाकुरगंज, ने बताया कि उनकी 80 वर्षीय सास मालती श्रीवास्तव चलने-फिरने और देखने में पूरी तरह असमर्थ हैं। उनकी देखरेख के लिए कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था ताकि हर समय निगरानी रखी जा सके। आरोप है कि अंशु श्रीवास्तव (पत्नी किसलय श्रीवास्तव) ने अपने पति किसलय के साथ मिलकर दिनेश श्रीवास्तव को उकसाकर कैमरा तुड़वा दिया। पीड़िता का कहना है कि अंशु श्रीवास्तव जानबूझकर वृद्ध सास के कमरे और बिस्तर पर पानी फैलाती रहती है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है।जब अनीता और उनके पति सुनील श्रीवास्तव ने इस बारे में आपत्ति जताई तो अंशु और किसलय ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।



