नाबालिक से दुराचार करने वाले को गिरफ्तार

लखनऊ । पारा पुलिस ने एक नाबालिक से दुराचार करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो युवक ने 17 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाये। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक जाने से माने की धमकी देकर फरार हो गया। इस सम्बंध में युवती ने युवक के खिलाफ जालसाजी, दुराचार एवं पोक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
अब्दुल सुभान पुत्र कामिल खां निवासी ग्राम खुशहालगंज को पारा पुलिस ने जीरो प्वाइंट आगरा एक्सप्रेस वे भरोसा मोड से गिरफ्तार किया। पीड़िता का आरोप है कि अब्दुल सुभान ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाये। जब युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इस सम्बंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पारा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।



