घर के बाहर आग ताप रहे लोगों को कार ने रौंदा, एक की मौत, तीन गंभीर

मलिहाबाद (लखनऊ)। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने आग ताप रहे लोगों पर कार चढ़ा दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और घायल तीन लोगों का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मलिहाबाद कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज ने बताया की सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगढ़ा में मुन्नी लाल के दरवाजे पर लोग आग ताप रहे थे। इसी बीच एक लड़के ने पास में खड़ी वरना कार को स्टार्ट करके डेग बजा कर गाने सुनने लगा। इसी दौरान उसका हाथ गेयर लीवर पर पड़ गया और कार चल पड़ी जो आग ताप रहे लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई। कार की चपेट में आने से मुन्नी लाल, राम सागर 55 वर्ष, राजेश पुत्र मुन्नी लाल,सताना पत्नी मुन्नी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों कि सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु आनन-फानन अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ रामसागर की मौत हो गई है। वहीं मृतक के पुत्र राजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गाँव के ही निवासी सोनू अधिक शराब के नशे की हालत में वरना कार यूपी 32 डीटी 3046 तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता चला आ रहा था। इस बीच उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और आग ताप रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। जिसमें एक की मौत हो गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि गाड़ी सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।



