अपराधलखनऊ

कार पार्किंग को लेकर दरोगा को पीटा

लखनऊ। चिनहट इलाके में रहने वाले एक मन बढ़ ने पीएसी में तैनात दरोगा को कार पार्किंग के विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश कर रही है। चिनहट के सेमरा स्थित निर्मला अपार्टमेंट में कार पार्किंग को लेकर पीएसी में तैनात दरोगा को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, मामला एक हफ्ता पहले का है। दरोगा सुधाकर सिंह पीएसी की 35वीं बटालियन में तैनात हैं। निर्मला अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं।
उन्होंने बताया कि परिसर में रहने वाला राम सिंह जहां अपनी कार खड़ी करता था। वहीं सुधाकर ने अपनी कार खड़ी कर दी। इससे चिढ़े राम सिंह ने दरोगा को डंडों से पीट दिया और भाग निकला। आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button