
लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सड़क हादसे में एक पीआरडी के जवान की मौत हो गयी। आनन-फानन में जवान को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार पीआरडी जवान शिव कनौजिया (26) मौदा मोड पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। तभी पारा तिकोनिया पर डम्फर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर पीआरडी जवान के वाहन संख्या यूपी 32 एमके 5934 में टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी डम्फर चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की माने तो आरोपी को पीछा कर एचपी पेट्रोल पम्प के पास आरोपी चालक व वाहन को पकड़ लिया गया। जिसका वाहन संख्या यूपी 32 आरएल 6379 बताया जा रहा है। वहीं घायल जवान को ट्रौफिक पुलिस की मदद से इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जवान ने दमतोड़ दिया। इस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जवान की ड्यूटी यातायात पुलिस लाइन से लगायी गयी थी। जवान अपने वाहन से ड्यूटी प्वाइट पर जा रहा था। आरोपी चालक व वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिला है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। जवान की पीआरडी में नयी ज्वाइनिंग बतायी जा रही है।



